Viklang Railway Pass 2025 | विकलांग व्यक्तियों को मिलेगा रेलवे यात्रा में छूट | ऑनलाइन आवेदन करें |

Viklang Railway Pass 2025:- विकलांग व्यक्तियों को यात्रा में होने वाली तकलीफ के कारण उनकी यात्रा सुलभ और आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा विकलांग पास की सुविधा शुरू कर दी है | इस सुविधा के कारण विकलांग को सशक्त बनाने का भारतीय रेलवे का उद्देश्य है | इस पास का इस्तेमाल विकलांग व्यक्तियों को रेलवे यात्रा के खर्चे में छूट देना और यात्रा में इतर लाभ देना है | इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया आसान बनाने के लिए रेलवे द्वारा 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना शुरू किया जा रहा है | निम्नलिखित लेख में विकलांग व्यक्तियों को मिलने वाले पास के फायदे और आवेदन करता के लिए आवश्यक पात्रता बताई गई है | कृपया नीचे दिए गए लेख पढ़िए |

Viklang Railway Pass 2025 विकलांग का रेलवे पास क्या है ?

विकलांग को एक विशेष प्रकार का रेलवे पास दिया जाता है | इस पास को भारतीय रेलवे मैं विकलांग व्यक्तियों के लिए खासकर के बनाया है | विकलांग व्यक्तियों की यात्रा की कठिनाई काम करने हेतु पूर्वक इस पास को बनाया गया है | विकलांग व्यक्ति को यात्रा के दौरान सनमान और समानता देने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा यह पास बनाया गया है | इस पास की वजह से व्यक्ति को यात्रा के दौरान यात्रा की टिकट के ऊपर कुछ छूट मिलती है और अन्य सुविधाओं का लाभ होता है |

विकलांग विकलांग रेलवे पास की निम्नलिखित मुख्य विशेषताएं

* यह पास जो व्यक्ति 40% से ज्यादा विकलांग है उन्हें मुख्य रूप से दिया जाता है |

* इस पास के इस्तेमाल से विकलांग व्यक्ति को किराए में 50% से 75% तक छूट मिलती है |

* यह पास निकालने के बाद में 5 साल तक चलता है |

* विकलांग व्यक्ति को इस पास के जरिए अपने साथ एक सहायक को भी स्पर्श का लाभ होता है |

* रेलवे के सीटों पर विकलांग व्यक्ति के लिए एक आरक्षित कोटा होता है |

* ट्रेन से यात्रा करने वाले विकलांग व्यक्ति को व्हीलचेयर, रैंप, विशेष शौचालय आदि सुविधाएं दी जाती है |

* कोई भी विकलांग व्यक्ति सरल और आसान तरीके से इस पास का लाभ ले सके इसलिए 2025 तक इस सुविधा का आवेदन पूरी तरीके से ऑनलाइन किया जाने वाला है |

* भारतीय रेलवे के पास का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र, फोटो आदि दस्तावेज होना आवश्यक है |

विकलांग रेलवे पास के लिए आवश्यक पात्रता

आवेदन करने वाले विकलांग व्यक्ति को निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करना होगा |

1. आवेदन करने वाला व्यक्ति कम से कम 40% विकलांग होना आवश्यक है |

2. उम्मीदवार के पास एक मान्यता प्राप्त सरकारी अस्पताल या संस्था से जारी किया गया विकलांग प्रमाण पत्र होना चाहिए |

3. आवेदक के पास खुद का ओरिजिनल आधार कार्ड होना चाहिए |

4. आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए |

विकलांग का रेलवे पास के प्रकार

1. 1 वर्ष वैध पास : इस पास की वैधता सिर्फ 1 साल के लिए होती है | इसे हर साल अपडेट करना पड़ता है |

2. 5 वर्ष वैध पास : इस पास की वैधता 5 साल के लिए होती है | 5 साल के बाद इसे अपडेट करना पड़ता है |

विकलांग का रेलवे पास के अधिकृत फायदे

1. कम किराया : पास धारक विकलांग व्यक्ति को रेलवे यात्रा के किराए में 50% से 75% तक छूट मिलती है। छूट मिलती है

2. यात्रा में सहायक : विकलांग व्यक्ति को यात्रा में एक सहायक मिल सकता है | जिस सहायक को भी छूट का लाभ मिल सकता है |

3. यात्रा में आरक्षण : विकलांग व्यक्ति को यात्रा करते समय एक आरक्षण कोटा स्वतंत्र दिया जाता है |

4. विशेष सुविधा : विकलांग व्यक्ति अगर यात्रा ट्रेन के माध्यम से कर रहा है तो उसे व्हीलचेयर, रैंप , विशेष शौचालय आदि सुविधाएं दी जाती है |

5. सीटों में प्राथमिकता : विकलांग व्यक्ति को यात्रा के दौरान प्राथमिक वाली सिम दी जाती है |

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

भारतीय ट्रेन में विकलांग पास निकालने के लिए | भारत सरकार द्वारा 2025 तक ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध की जाएगी | आवेदन करने वाले व्यक्ति नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |

1. ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं : भारतीय रेलवे द्वारा दी गई ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करें |

2. रजिस्ट्रेशन करें : रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन करता सबसे पहले अपना खाता बनाएं |

3. लोगों करें : रजिस्ट्रेशन करते समय आवेदन करने वाले व्यक्ति के द्वारा निर्माण किए गए लोगों और पासवर्ड के जरिए लोगों कीजिए |

4. फॉर्म भरे : लोगिन करने के बाद में आवेदन प्रक्रिया का फॉर्म भरे |

5. डॉक्यूमेंट अपलोड करें : आवेदन करने वाले व्यक्ति आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे विकलांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें |

6. आवेदन शुल्क भरे : आवेदन फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद यदि यदि शुल्क लागू होता है तो शुल्क भरे |

7. आवेदन सबमिट करें : सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद में आवेदन सबमिट करें |

8. आवेदन पावती : आवेदन जमा करने के बाद आवेदन की एक पावती प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें |

Leave a Comment