DTH Free Channel List 2025 | फ्री चैनल की लिस्ट सभी चैनल चलेंगे | नए चैनल की लिस्ट जारी

फ्री डिश डीटीएच का उपयोग वर्तमान समय में भारत के करोड़ों लोग कर रहे हैं | इस सेवा की वजह से बिना मासिक शुल्क दिए सभी डीटीएच धारकों को फ्री में मनोरंजन मिल रहा है | यह सेवा उन लोगों के लिए काफी असरदार है जो बिना मासिक शुल्क दिए मनोरंजन करना चाहते हैं | भारत के दुर्गम और ग्रामीण इलाकों में मनोरंजन पहुंचने का काम डीटीएच द्वारा किया जा रहा है | डीटीएच के माध्यम से भारत के करोड़ नागरिक न्यूज़, मनोरंजन, भक्ति, खेल, और अन्य श्रेणियों  के चैनल मुफ्त में देख रहे हैं |

डीटीएच फ्री डिश का फायदा

डीटीएच की फ्री डिश पर शुरुआती समय में बहुत ही काम चैनल दिखते थे | धीरे धीरे इसका विकास करते हुए इस चैनल पर बहुत चैनल जुड़ गए हैं | इन चैनलों के अंदर फिल्म, संगीत, न्यूज़, भक्ति, राजनीति से जुड़े चैनल भी शामिल है | इसके अलावा आने वाले समय में नए चैनल जुड़ने की भी संभावना है |

इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए मनोरंजन उपभोक्ता को किसी भी तरीके का मासिक शुल्क नहीं देना पड़ता | डीटीएच की अन्य कंपनियों के लिए हर महीने रिचार्ज करना पड़ता है पर फ्री डिश डीटीएच के लिए कोई भी रिचार्ज नहीं करना पड़ता यह पूर्ण रूप से फ्री है | इस सेवा के जरिए जो लोग हर महीने मनोरंजन के लिए शुल्क नहीं दे सकते उनका फायदा मिलने वाला है |

DTH Free Channel List 2025 डीटीएच फ्री डिश के चैनल द्वारा लाभ

डीटीएच फ्री डिश उपभोक्ता को निम्नलिखित फायदे मिलते हैं |

1. मुफ्त में सेवा :

डीटीएच फ्री डिश द्वारा दिए गए सभी चैनल निशुल्क होते हैं | इन चैनल को देखने के लिए उपभोक्ता को किसी भी तरीके से शुल्क नहीं देना पड़ता |

2. विविध कार्यक्रम :

डीटीएच फ्री डिश योजना के द्वारा उपभोक्ता दिन रात कभी भी चैनल का लाभ ले सकता है | अपने वक्त के हिसाब से उपभोक्ता चैनल के कार्यक्रम का आनंद ले सकता है |

3. विविध चैनल :

विविध चैनल में रुचि रखने वाले चैनल उपभोक्ता के लिए सभी तरह के चैनल फ्री डीटीएच डिश में उपलब्ध है | मनोरंजन, न्यूज़, भक्ति, खेल, और संगीत  जैसे विभिन्न श्रेणी के चैनल उपलब्ध है |

4. लोकल भाषा में चैनल :

भारत के अंदर बोलने वाली विभिन्न भाषा के सभी चैनल इस सुविधा में उपलब्ध है | इसका इस्तेमाल करके लोग अपनी मातृभाषा में चैनल देख सकते हैं |

5. फायदेमंद मनोरंजन :

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी तरह का सेवा शुल्क नहीं देना पड़ता | इसकी वजह से ग्रामीण भाग में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छा पर्याय है |

डीटीएच फ्री डिश पर उपलब्ध चैनल

डीटीएच फ्री डिश के द्वारा विविध चैनल फ्री में दिए जाते हैं | नीचे दिए गए चैनल डीटीएच फ्री डिश पर उपलब्ध है |

1. हिंदी धारावाहिक चैनल : डीडी नेशनल, डीडी नेशनल एचडी, दंगल, डीडी भारती, शेमारू टीवी, मैजिक

2. मूवी चैनल : सोनी वाह, बिफोरयू मूवीज, मनोरंजन टीवी, ज़ी अनमोल सिनेमा

3. संगीत चैनल : मस्ती, b4u म्यूजिक, शोबॉक्स

4. हिंदी न्यूज़ चैनल : डीडी न्यूज़, ज़ी न्यूज़, आज तक, एबीपी न्यूज़, इंडिया टीवी

5. भक्ति चैनल : आस्था, संस्कार, साधना, आस्था भजन

6. खेल और सांसद चैनल : सांसद टीवी, स्पोर्ट्स चैनल, स्पोर्ट्स 18 डीटीएच फ्री

डीटीएच फ्री चैनल लिस्ट के लिए निम्नलिखित चरण

फ्री चैनल की लिस्ट जानने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें |

1. प्ले स्टोर से जिओ टीवी ऐप डाउनलोड करें

गूगल प्ले स्टोर पर जाकर जिओटीवी ऐप डाउनलोड करना चाहिए |

2. लॉगिन करें

जिओटीवी ऐप को डाउनलोड करके जिओ नंबर से लॉगिन करें |

3. ओटीपी प्राप्त करें

मोबाइल नंबर पर मिलने वाला ओटीपी क्रमांक वेरीफाई करें |

4. चैनल लिस्ट चेक करें

अप में लोगिन करने के बाद आपको चैनल की लिस्ट देखने को मिलेगी |

Leave a Comment