Mgnrega Free Cycle Yojana Apply Online | फ्री साइकिल योजना मजदूरों के लिए, आज ही करें आवेदन |

Mgnrega Free Cycle Yojana Apply Online:- मगनरेगा फ्री साइकिल योजना द्वारा मजदूरों को साइकिल खरीदने के लिए वित्तीय सहायता या फिर साइकिल प्रदान की जाती है | जिस मजदूर को याद श्रमिक को अपने काम करने की जगह से घर जाना कठिन होता है वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं |

मजदूर और श्रमिक इनकी रोज की यात्रा आसन बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा विशेष रूप से इस योजना के जरिए प्रयत्न किया जा रहे हैं |

मनरेगा फ्री साइकिल योजना के लाभ

1. आवागमन की सुविधा :

* काम करने वाले मजदूरों को अपने कार्य स्थल से घर तक और घर से कार्यस्थल तक पहुंचने का काम किया जाएगा |

2. आर्थिक सहायता :

* आवेदन करने वाले मजदूर को साइकिल खरीदने के लिए आवश्यक राशि डीबीटी द्वारा मजदूर के खाते में ट्रांसफर की जाएगी | या फिर मजदूर को सीधे साइकिल दी जाएगी |

3. ऊर्जा और समय की बचत :

* साइकिल द्वारा ऊर्जा और समय दोनों की बचत और सफल भी होता है |

4. महिलाओं और पुरुषों के लिए :

* इस योजना के द्वारा काम करने वाले श्रमिक और मजदूर महिला और पुरुष दोनों को भी लाभ मिलेगा |

मगनरेगा फ्री साइकिल योजना की पात्रता

आवेदन करने वाले व्यक्ति को योजना का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित पात्रता की पूर्णता करनी होगी |

1. मजदूर / श्रमिक होना अनिवार्य :

* इस योजना के लिए सिर्फ वही पात्र होंगे जिन्होंने मनरेगा बोर्ड के जरिए श्रमिक कार्ड निकला है |

2. कार्य दिन 100 पूरे :

* मजदूरों के यह श्रमिकों के मनरेगा के जरिए काम करके 100 दिन पूरे हुए हैं | सिर्फ वही आवेदन कर सकते हैं |

3. महिला या पुरुष :

* आवेदन करने वाला व्यक्ति कोई भी महिला या पुरुष हो सकता है |

4. स्थाई निवासी :

* आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत देश का नागरिक होना चाहिए |

फ्री साइकिल योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

मनरेगा फ्री साइकिल योजना के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी है |

1. पहचान पत्र ( आधार कार्ड )

2. मोबाइल नंबर

3. पासपोर्ट साइज फोटो

4. बैंक खाता पासबुक

5. श्रमिक कार्ड या मगनरेगा कार्ड

Mgnrega Free Cycle Yojana Apply Online

फ्री साइकिल योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन तरीके से निम्नलिखित चरणों में करें |

1. राज्य की मनरेगा ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करें :

* मजदूर जिस राज्य का निवासी है उसे राज्य की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं |

2.” स्कीम ” पर्याय पर क्लिक करें |

* होम पेज पर दिए गए ” स्कीम ” विकल्प को चुने |

3. फ्री साइकिल योजना पर क्लिक करें

* दिए गए लिंक पर से फ्री सायकल योजना को चुने |

4. आवेदन का फॉर्म भरे

* इस योजना का फॉर्म भरने के लिए मजदूर अपनी आवश्यक जानकारी भरे |

5. डॉक्यूमेंट अपलोड करें

* आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करें और अपलोड करें |

6. आवेदन फॉर्म सबमिट करें

* आवेदन करता आवेदन फॉर्म सबमिट करें और उसके बाद राशिद डाउनलोड करें |

कैसे मिलेगा लाभ ?

* आवेदन करने वाले व्यक्ति ने सफल तरीके से आवेदन किया होगा तो आवेदन स्वीकृत होने के बाद आवेदन करने वाले व्यक्ति के बैंक खाते में डीबीटी द्वारा राशि जमा होगी |

* पात्र आवेदन करने वाले व्यक्ति को डीबीटी द्वारा राशि के अलावा सीधे साइकिल भी दी जाएगी |

आवश्यक बातें

1. योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति के सभी सही जानकारी और दस्तावेज होनी चाहिए |

2. व्यक्ति द्वारा आवेदन प्रक्रिया के दौरान पूर्ण सत्य जानकारी प्रधान की गई हो |

3. जो मजदूर पात्र हे सिर्फ वैसे ही मजदूरों को योजना का लाभ मिलेगा |

निष्कर्ष

मनरेगा द्वारा चलाई गई फ्री साइकिल योजना मजदूर और श्रमिकों के लिए एक बेहतरीन योजना है | इस योजना के द्वारा मजदूर की मेहनत और समय में भी बचत होती है | अगर आप भी एक मनरेगा के मजदूर या श्रमिक है तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |

Leave a Comment