मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (MMPBY ) के द्वारा राजस्थान सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए और पशुपालन की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए आर्थिक सुरक्षा देता है | राजस्थान राज्य के 21 लाख पशुओं का बीमा इस योजना के जरिए किया जाएगा | यह योजना खासकर उन किसानों के लिए है जो अपनी पशु की नुकसान की भरपाई को सुनिश्चित करना चाहते हैं |
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की मुख्य विशेषताएं
1. निम्नलिखित पशुओं को मिलेगा लाभ :
* इस योजना के जरिए गाय, भैंस, ऊंट आदि पशु के लिए नुकसान भरपाई 40,000 रुपए तक का बीमा दिया जाएगा |
* बकरी और भेड आदि पशुओं के लिए 4000 रुपए तक बीमा दिया जाएगा |
2. कुल बजट :
* राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना का बजट 400 करोड़ बताया गया है |
3. पशु बीमा का लाभ :
* बीमा निकलने वाले पशुपालन को पशु की आकस्मिक मृत्यु या हानि की स्थिति में बीमा के जरिए नुकसान भरपाई मिलेगी |
* दूध देने वाले पशु के लिए दूध के उत्पादन के आधार पर बीमा की राशि मिलेगी | दुधारू गाय के लिए आरएस 3000 प्रति लीटर मिलेंगे | दुधारू भैंस के लिए 4000 रुपए प्रति लीटर बीमा संरक्षण के पैसे मिलेंगे |
4. पशुपालन का चुनाव :
* इस योजना के जरिए सिर्फ 21 लाख पशुओं का बीमा निकल जाएगा | ज्यादा आवेदन आने पर पशुपालन करने वाले व्यक्ति का चुनाव लॉटरी प्रक्रिया से होगा |
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का उद्देश्य
* पशुपालन को बढ़ावा देना : राज्य में पशुपालन करने वाले व्यक्तियों को बढ़ावा देकर पशुपालन व्यवसाय बढ़ाना |
* आर्थिक सुरक्षा : पशुओं के होने वाले आकस्मिक नुकसान उनसे पशुपालन व्यवसायिक बचाना |
* पशुधन का संरक्षण : पशुपालन करने वाले व्यक्ति के सहायता से पशु की संख्या बढ़ाना |
योजना के लिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
1. पशुपालन करने वाला व्यक्ति राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए |
2. योजना के लिए आवेदन करना और लॉटरी प्रक्रिया में सहभागी होना जरूरी है |
3. बीमा योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट जमा करना |
योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
1. योजना के पोर्टल यह ऐप पर जाए :
* सरकार द्वारा दिया गया MMPBY मोबाइल ऐप पर जाए या फिर ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं |
2. योजना आवेदन फार्म भरे :
* योजना के लिए मांगी गई आवश्यक जानकारी आवेदक अपनी आवेदन फार्म में भरें | जैसे नाम, पता, और पशु की जानकारी भरे |
3. डॉक्यूमेंट अपलोड करें :
* किसी योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे पहचान प्रमाण, पशु का विवरण और स्वामित्व प्रमाण अपलोड करना जरूरी है |
4. आवेदन सबमिट करें :
* आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन सबमिट करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें |
विशेष क्षेत्रीय लाभ : उदयपुर और अन्य जिलों के लिए लाभ
भेड़ और बकरी का बीमा उदयपुर जिले में
* जिस क्षेत्र में भेड़ बकरी का पालन अधिक होता है उस क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है | उदयपुर जिले में भेड़ बकरी का पालन अधिक किया जाता है इसके कारण उदयपुर को प्राथमिकता दी गई है |
* केवल उदयपुर में 2019 की पशु करना के अनुसार 28.75 लाख पशु है | इन पशुओं में से 13.7 लाख बकरियां है |
Mangla Pashu Bima Yojana महत्वपूर्ण दिनांक
इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम दिनांक 12 जनवरी थी | जिन लोगों ने स्थिति से पहले आवेदन किया है | रजिस्ट्रेशन स्वीकार करने के बाद लॉटरी प्रक्रिया होने के बाद योजना का लाभ मिलेगा |
निष्कर्ष
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री मंगल पशु बीमा योजना द्वारा पशुपालन करने वाले व्यक्तियों को आर्थिक सुरक्षा दी जाती है | पशुपालन व्यवसाय में स्थिरता लाने के लिए और पशुधन को सुरक्षित रखने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा यह किया गया एक महत्वपूर्ण प्रयास है |