PM Vishwakarma Yojana Loan 2025:- कारीगर और पारंपरिक व्यवसायिक को आर्थिक और तकनीकी सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की शुरुआत की गई है | इस योजना के जरिए पारंपरिक कारीगर और व्यावसायिक को लोन दिया जाता है | इस योजना से मिलने वाले लोन का ब्याज सिर्फ 5% हर साल का होता है | Rs. 300,000 रुपए तक का लोन इस योजना के जरिए दिया जाता है | और इस योजना के जरिए फ्री में ट्रेनिंग दी जाती है | ट्रेनिंग के दौरान रोज 500 रुपए का पेमेंट भी मिलता है | कारीगरों को आरएस 15000 का टूल किट दिया जाता है |
PM Vishwakarma Yojana Loan 2025 योजना का मूल उद्देश्य
पारंपरिक व्यवसाय को प्रोत्साहित करना और स्वयं रोजगार के अवसर निर्माण करना यह प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना का मूल उद्देश्य है | जो कारागीर और व्यावसायिक अपनी व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं पर आर्थिक सहायता न होने के कारण व्यवसाय चला नहीं सकते | ऐसे कारागीर और व्यावसायिक को आर्थिक सहायता और मदद देने का काम प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के जरिए किया जाता है | इस योजना के दरिया सिर्फ उनको आर्थिक मदद ही नहीं बल्कि ट्रेनिंग भी दी जाती है |
PM Vishwakarma Yojana Loan 2025 योजना के लाभ
1. कम ब्याज दर पर लोन :
* आवेदन करने वाले व्यक्ति को 5% ब्याज से Rs.300,000 रुपए तक लोन मिल सकता है |
2. मुफ्त ट्रेनिंग :
* इस योजना के जरिए 18 तरीके के विविध कारीगरों के लिए फ्री ट्रेनिंग दी जाती है |
* 500 रुपए प्रतिदिन ट्रेनिंग के दौरान कर किरण को मिलेगा |
3. फ्री टूल किट :
*15000 रुपए का फ्री टूल किट वाउचर ट्रेनिंग पूरा करने के बाद आवेदन करता को दिया जाता है |
4. राशि बैंक खाते में ट्रांसफर :
* लाभार्थी इंसान के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी |
PM Vishwakarma Yojana Loan 2025 आवश्यक पात्रता और दस्तावेज
पात्रता :
1. भारत का निवासी होना आवेदन करने वाले व्यक्ति को अनिवार्य है |
2. आवेदन करने वाला व्यक्ति आयकर दाता नहीं होना चाहिए |
3. आवेदन करता की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए |
4. योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है |
5. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद प्रमाण पत्र मिलेगा |
योजना के द्वारा मिलने वाले प्रशिक्षण और व्यवसाय के अवसर :
इस योजना के जरिए पारंपरिक व्यवसाय को प्रशिक्षण दिया जाता है | इसमें केवल 18 व्यवसाय का प्रशिक्षण है |
1. खिलौना निर्माण
2. परंपरागत खेती उपकरण निर्माण
3. नाव निर्माण
4.साइकिल मरम्मत
5.घरेलू उपकरण मरम्मत
6.पत्थर पर नक्काशी
7.रंगाई और छपाई
8.मोटर वर्कशॉप
9.हथकरघा बुनाई
10.हाथ से कागज बनाना
11.सोने-चांदी के आभूषण बनाना
12.बांस शिल्प
13. चप्पल जूते बनाना
14. मिट्टी के बर्तन बनाना
15. सिलाई कढ़ाई
16.लोहारगीरी
17.बढ़ईगीरी
18. अन्य पारंपरिक व्यवसायिक
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करने की प्रोसेस निम्नलिखित
1. ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं :
सरकार द्वारा दी गई https://pmvishwakarma.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाएं |
2. पंजीकरण करें :
आवेदन करने वाले नए व्यक्ति वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें |
3. प्रशिक्षण के लिए आवेदन करें :
मुफ्त प्रशिक्षण के लिए आवेदन करें और प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं |
4. लोन के लिए अप्लाई करें :
प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं |
5. डॉक्यूमेंट अपलोड करें :
आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट आप अपलोड कर सकते हैं |
6. लोन की राशि :
आवेदन करता के बैंक खाते में लोन की राशि जमा कर दी जाएगी |
योजना के लिए महत्वपूर्ण दिनांक
* इस योजना के लिए आप पूरे साल कभी भी आवेदन कर सकते हैं |
* आपके मोबाइल पर इस योजना के प्रशिक्षण के संदर्भ में महत्वपूर्ण दिनांक भेज दी जाएगी |
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का महत्व
पारंपरिक कारागार को उसका व्यवसाय करने में मदद करना और उन्हें आर्थिक सहायता देना यह इस योजना का मुख्य उद्देश्य हैं | इसके वजह से पारंपरिक कारागर को उसके व्यवसाय में एक नई दिशा मिलती है | इस योजना के जरिए कारागीर सशक्त बनता है और आत्मनिर्भर भी बनता है |