Sukanya Samriddhi Yojana | 74 लाख रुपए मिलेंगे सिर्फ हर महीने 250, 500, 750 जमा कीजिए

भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक विशेष बचत योजना सुकन्या समृद्धि योजना है | इस योजना के जरिए आर्थिक सुरक्षा बेटियों के भविष्य के लिए दी जाती है | शिक्षा और शादी के खर्च के लिए 10 वर्ष से कम बेटियों का बचत खाता खोलकर सेविंग के रूप में आर्थिक रूप से पैसे इकट्ठा किया जा सकते हैं |

Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृद्धि योजना के मुख्य विशेषताएं

1. उम्र की सीमा

इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए |

2. परिवार की पात्रता

आवेदन करने वाले व्यक्ति की सिर्फ दो बेटियां इस योजना का लाभ ले सकती है |

3. कम और अधिक निवेश

* आवेदन करने वाले व्यक्ति को कम से कम 250 रुपए प्रतिवर्ष जमा करने होंगे |

* आवेदन करने वाला व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 150,000 रुपए प्रतिवर्ष जमा कर सकता है |

4. निवेश करने की अवधि

* आवेदन करने वाले व्यक्ति को कम से कम खाता खोलने के बाद 15 साल तक निवेश करना होगा |

5. परिपक्वता लाभ

* इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटी की उम्र 21 साल हो जाएगी या फिर उसकी शादी के समय यह लाभ मिलेगा |

6. सुरक्षा की गारंटी

* यह योजना सरकार द्वारा चलाई गई है इसलिए इस योजना की पूरी गारंटी सरकार की है |

सुकन्या समृद्धि योजना द्वारा होने वाले लाभ

1. सुरक्षित भविष्य बेटी के लिए :

* बेटी का होने वाला शिक्षा और शादी के खर्चे के लिए बचत के द्वारा आर्थिक नियोजन करने का काम यह योजना करती है |

2. आकर्षक ब्याज दर :

* किसी योजना के जरिए निवेश पर अधिक ब्याज मिलता है | यह ब्याज FD और अन्य योजना के लाभ से ज्यादा होता है |

3. इनकम टैक्स लाभ :

* इस योजना के जरिए निवेश की गई राशि पर इनकम टैक्स अधिनियम 80C कर छूट मिलती है।

4. पूर्ण सुरक्षा :

* यह योजना सरकार के जरिए चलाई जाती है किस वजह से निवेश की पूर्ण गारंटी सरकार लेती है |

5. सभी वर्ग के लिए योजना :

* इस योजना का फायदा समाज के गरीब से गरीब और अमीर भी उठा सकते हैं |

योजना के लिए आवश्यक पात्रता

1. आवेदन करता की बेटी भारतीय नागरिक होना चाहिए |

2. बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए |

3. सिर्फ दो बेटियां हर परिवार से खाता खुला सकती है |

निवेश की राशि और परिपक्वता लाभ

1. कम से कम और अधिक प्रीमियम :

* आवेदन करने वाला व्यक्ति कम से कम 250 रुपए हर साल निवेश कर सकता है |

*₹1,50,000 अधिकतम प्रीमियम आवेदन करता खाते में जमा कर सकता है |

2. ब्याज सहित राशि का भुगतान :

बेटी की आयु 21 साल होने के बाद या फिर शादी के समय खाता परिपक्व होने के बाद भुगतान की पूरी राशि ब्याज सहित दी जाएगी |

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए खाता कैसे खोलें ?

1. बैंक या पोस्ट ऑफिस जाए :

आवेदन करने वाला व्यक्ति योजना का लाभ लेने के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर खाता खोल सकता है |

2. आवेदन करता का फॉर्म :

आवेदन करते समय व्यक्ति पूछी गई जानकारी एकदम सही भरे |

3. आवश्यक डॉक्यूमेंट इकट्ठा करें :

आवेदन करने वाला व्यक्ति निम्नलिखित डॉक्यूमेंट जमा करें |

* जन्म प्रमाण पत्र ( बेटी का )

* बेटी का पहचान पत्र ( आधार कार्ड )

* पता प्रमाण पत्र

* पासपोर्ट साइज की फोटो

4. मूल राशि जमा करें |

खाता खोलते वक्त न्यूनतम प्रमाण पत्र की मूल राशि जमा करें |

5. रसीद प्राप्त करें

आवेदन फॉर्म भरने के बाद निवेश करने के बाद निवेश की गई रकम की रसीद प्राप्त करें और उसे सुरक्षित रखें |

निष्कर्ष

बेटियों के भविष्य के लिए आर्थिक सुरक्षा के लिए सुकन्या समृद्धि योजना यह एक प्रभावी योजना है | बेटियों के शिक्षा का खर्च और शादी का खर्च को आर्थिक सहायता देने के लिए यह योजना प्रभाव कारी है | किस योजना के जरिए नियमित बचत करने की आदत लगती है | सभी अभिभावकों को अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षा करने के लिए इस योजना का लाभ उठाना जरूरी है |

Leave a Comment