UP Boring Online Registration:- खेती का बड़ा हिस्सा भारत में सिंचाई के ऊपर निर्भर है | सिंचाई के लिए आवश्यक साधन न होने के कारण बहुत सारे किसान अनेक समस्याओं का सामना करते हैं | किसने की इस समस्या ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ” फ्री बोरिंग योजना ” शुरू कर दी गई है | किसानों को बोरिंग सुविधा प्रदान करना और पानी की समस्या से छुटकारा दिलाना यह उद्देश्य ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा यह योजना चलाई गई है |
निम्नलिखित लेख में हम ” फ्री बोरिंग योजना ” की जानकारी पढ़ेंगे | और उसके लिए आवश्यक पात्रता, दस्तावेज और अन्य लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे |
UP Boring Online Registration फ्री बोरिंग योजना का परिचय
बोरिंग करवाने के लिए किसानों के लिए सरकार ” फ्री बोरिंग योजना ” के जरिए सामग्री प्रदान करती है | इस योजना के जरिए मिलने वाली आर्थिक सहायता किसानों के डीबीटी बैंक खाते में जमा की जाती है | लघु और सीमांत किसानों के लिए आर्थिक रूप से मदद करना इस योजना का उद्देश्य है | ताकि वह सिंचाई का इस्तेमाल करके उत्पादन निकल सके |
UP Boring Online Registration फ्री बोरिंग योजना के लाभ
1. आर्थिक सहायता :
* इस योजना के जरिए किसानों को बोरिंग के लिए Rs. 8000 से Rs. 10000 तक आर्थिक सहायता दी जाती है |
2. सिंचाई का इस्तेमाल :
* सिंचाई का ठीक से इस्तेमाल करने के लिए खेत में बोरिंग होना आवश्यक है | जिसकी वजह से सिंचाई का लाभ होता है |
3. फ्री स्प्रे पंप मशीन :
* इस योजना के जरिए कई मामलों में किसानों को फ्री स्प्रे पंप मशीन भी दी गई है |
4. बेहतर फसल उत्पादन :
* सिंचाई का पूरा तरीके से उपयोग करने के बाद फसल का उत्पादन बेहतर तरीके से आता है |
UP Boring Online Registration फ्री बोरिंग योजना की पात्रता
1. उम्र की सीमा :
* वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल या फिर उससे अधिक होनी चाहिए |
2. आवेदन करने वाला किसान होना चाहिए :
* इस योजना का लाभ लेने वाला व्यक्ति आवेदन करता खुद किसान होना चाहिए |
3. बोर की स्थिति :
* आवेदन करने वाले किसान की खेत में पहले से कोई बोर नहीं होना चाहिए |
4. लघु और सीमांत किसान :
* योजना का लाभ सिर्फ लघु और सीमांत किसानों को मिलेगा |
आवश्यक डॉक्यूमेंट UP Boring Online Registration
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होनी चाहिए |
1. पहचान पत्र ( आधार कार्ड ) :
*आवेदन करने वाले व्यक्ति की पहचान और पता के प्रमाण के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है |
2. मोबाइल नंबर :
* आवेदन की जानकारी समझने के लिए और आवेदन करने के लिए मोबाइल नंबर होना जरूरी है |
3. पासपोर्ट साइज फोटो :
* आवेदन करने वाले व्यक्ति को पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन फार्म में लगानी होगी |
4. खसरा-खतौनी :
* किसान को खेती के प्रमाण के लिए खेत का खसरा-खतौनी होना जरूरी है |
5. बैंक अकाउंट डिटेल :
* आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास डीबीटी का चालू बैंक अकाउंट होना चाहिए |
फ्री बोरिंग योजना के लिए आवेदन प्रोसेस
ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
1. ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं :
* आवेदन करने वाला व्यक्ति इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं |
2. आवेदन फार्म भरे :
* वेबसाइट पर जाने के बाद बोरिंग योजना का फॉर्म चुने |
* आवेदन करने वाला किसान अपनी सही जानकारी जैसे व्यक्तिगत जानकारी, खेत का विवरण, और बैंक खाता विवरण ध्यान पूर्वक भरे |
3. डॉक्यूमेंट अपलोड करें :
* आवेदन करने वाला व्यक्ति सभी अपने डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें |
4. फॉर्म सबमिट करें :
* आवेदन फार्म पूरा भरने के बाद आवेदन करने वाला व्यक्ति अपने फार्म को सबमिट करें |
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
1.आवेदन फार्म प्राप्त करें :
* कृषि विभाग कार्यालय यह संबंधित ब्लॉक से आवेदन फार्म प्राप्त करें |
2. दस्तावेज जोड़े :
* आवेदन फॉर्म भरने के बाद में दस्तावेज की एक कॉपी फार्म के साथ जोड़ें |
3. फार्म जमा करें :
* भरा हुआ आवेदन फॉर्म चेक करें और संबंधित कार्यालय में जमा करें |